रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय के अगुवाई में रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। इस दौरान रेल यात्रियों और प्लेटफार्म पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 08:57 PM (IST)
रेलवे सुरक्षा बल ने 
चलाया स्वच्छता अभियान
रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान

जासं, मीरजापुर : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय के अगुवाई में रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। इस दौरान रेल यात्रियों और प्लेटफार्म पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें गंदगी न फैलाने की अपील की।

प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के अलावा सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, स्टेशन अधीक्षक एवं सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान को पूर्ण बनाने बाबत संकल्प लिया। साथ ही स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के नारे के साथ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया एवं रेलवे स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु रेलवे स्टेशन परिसर पर बिखरे हुए प्लास्टिकों को एकत्र कर कूड़ेदान में डाला गया। स्टेशन परिसर यार्ड, रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, बैरक आदि पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई।

chat bot
आपका साथी