पर्यावरण संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर काम करें अधिकारी: डीएम

?????????? ?????? ??? ?????????? ????? ????? ???? ?? ????????? ??? ???? ???????? ????? ???? ???? ????? ?????? ???? ???? ????? ???? ?????????? ????? ?? ???? ???????? ?? ???? ???? ???? ???? ???????? ????? ?? ??????? ?? ????? ?? ????? ??????? ??? ??????? ?? ??????? ????? ???? ??? ????? ?? ????????? ????? ???? ?? ??????? ????? ???????? ??????? ?? ????? ???? ?? ??? ???? ?? ????

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:03 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर काम करें अधिकारी: डीएम
पर्यावरण संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर काम करें अधिकारी: डीएम

- पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पर डीएम ने दिया बल

- जिला पर्यावरण समिति व पौधारोपण समिति की हुई बैठक

जासं, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला बांस विकास अभिकरण, जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। सबसे पहले जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान जल, वृक्ष, प्रदुषण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सरकार की मंशानुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। पर्यावरण संरक्षण को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा।

डीएम ने कहा कि नगर के 38 वार्ड से निकलने वाले कूड़े को डंप करने वाले स्थान को चिहित किया जाय। चुनार के 25 वार्ड में साफ-सफाई के लिए 110 सफाईकर्मी है, और यहां कुल 5,545 करदाता हैं। नालियों के एक्शन प्लान पर चर्चा करते हुए कहा कि खुली नालियों को जाली लगाकर बंद करें, जिससे कोई खतरा नहीं हो। मानसून शुरू होने से पूर्व ही नालियों की सफाई हो जाए। कछवां में कूड़ा डंप करने के लिए कम से कम ढाई एकड़ जमीन खरीदें। जिला बांस विकास अभिकरण की समीक्षा के दौरान डीएफओ राकेश चौधरी ने बताया कि मड़िहान क्षेत्र में बास के कारीगर अधिकतर पाए जाते हैं। बांस के कारीगरों के लिए मशीन लगाया जाना है, जिससे वे आसानी से काम कर सकेंगे। किसान व मजदूरों द्वारा अपने से मशीन लगाने पर 50 प्रतिशत सरकार सहायता देगी। जिला गंगा समिति पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 27 नालें है जिनमें 10 पैक हैं, 17 में जाली लगायी गई है। जाली वाले 17 नालों को भी बंद कराया जाए, जिससे नमामि गंगे परियोजना से गंगा को निर्मल बनाया जा सके। डीपीआरओ अरविद कुमार ने बताया कि गंगा के किनारें मौजूद गावों में 13 तालाबों का निर्माण कराया गया है, गंगा चबुतरे बनाए गए हैं। जिला पौधारोपण समिति में बताया कि 2020.21 में आवंटित लक्ष्य 56,76 884 है, जिसमें 27 विभाग काम कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, एडीएम यूपी सिंह, सीएमओ डा. ओपी तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी