औंधे मुंह गिर रहा परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन

जनपद के परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन औंधे मुंह गिर रहा है। स्कूलों में बच्चों के नामांकन में गिरावट को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर से तैयारियों में जुटने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:26 AM (IST)
औंधे मुंह गिर रहा परिषदीय 
स्कूलों में बच्चों का नामांकन
औंधे मुंह गिर रहा परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन औंधे मुंह गिर रहा है। स्कूलों में बच्चों के नामांकन में गिरावट को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर से तैयारियों में जुटने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के प्रति लापरवाह और कम नामांकन के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

जनपद के परिषदीय स्कूलों में विगत वर्ष की तुलना में शैक्षिक सत्र 2019-20 में बच्चों के नामांकन में काफी गिरावट आई है, इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग भी परेशान है। परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को लेकर राज्य परियोजना निदेशालय भी खासा चितित है और स्कूलों में 15 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके चलते आगामी दिनों में गर्मी के छुट्टियों में भी स्कूल खुले रहने के आसार है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक नामांकन में 27 हजार 244 छात्रों की कमी हुई है। वर्ष 2019-20 कक्षा एक में नामांकन संख्या केवल 17 हजार 681 है, जबकि वर्ष 2018-19 में नामांकन 43 हजार 451 था। इसी प्रकार कक्षा छह में नामांकन 14 हजार 92 है जबकि विगत वर्ष 2018-19 में नामांकन 27 हजार 970 था।

chat bot
आपका साथी