क्रिश्चियन परिसर को नगर पंचायत ने किया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता कछवां कछवां क्रिश्चियन परिसर में गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आने के ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:12 AM (IST)
क्रिश्चियन परिसर को नगर पंचायत ने किया सैनिटाइज
क्रिश्चियन परिसर को नगर पंचायत ने किया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, कछवां : कछवां क्रिश्चियन परिसर में गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आने के बाद अधेड़ की मौत से लोग सकते में हो गए। शुक्रवार को ईओ नवनीत कुमार सिंह व अध्यक्ष पनधारी यादव सफाई कर्मियों की टीम लेकर परिसर पहुंचे और डोर-टू-डोर पूरे कैंपस को सैनिटाइज कराया। ईओ और चेयरमैन ने इकट्ठा कर लोगों को संक्रमण न बढ़ने पाए। इसके लिए जागरूक करते हुए कहा कि मृतक अधेड़ के संपर्क में आए लोग भी अपना कोरोना जांच करा लें। शारीरिक दूरी का पालन

मझवां : विकास खंड के नागरिकों को मास्क लगाना तो दूर की बात है शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के चट्टी चौराहों व जमुआं बाजार, निगतपुर रेलवे क्रासिग, गोतवां चट्टी, भैसा रेलवे स्टेशन, सेमरी चौराहा, कटका पड़ाव, जलालपुर, मझवां आदि स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी