रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को भेजा जेल

रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी कर अपने जरुरतों का पूरा करने वाला चोर सोमवार की भोर में चुनार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। आरोपित के पास से तीन मोबाइल व सात सौ बीस रुपये नगदी चोरी के मिले। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 09:14 PM (IST)
रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी 
करने वाले चोर को भेजा जेल
रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को भेजा जेल

जासं, मीरजापुर : रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी कर अपने जरूरतों का पूरा करने वाला चोर सोमवार की भोर में चुनार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। आरोपित के पास से तीन मोबाइल व सात सौ बीस रुपये नगदी चोरी के मिले। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में एसआई अश्वनी कुमार राय अपने हमराहियों के साथ चुनार रेलवे स्टेशन का अभियान के तहत भोर में चेकिग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन, प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है और चोरी की नीयत से प्लेटफार्म 4/5 के पश्चिमी छोर पर बैठा है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। इसके पास से तलाशी में चोरी के मोबाइल व नगदी मिले। आरोपित विकास शर्मा निवासी शक्तेशगढ़ बदेउर थाना मड़िहान का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी