कांवर यात्रा को गंगा किनारे लगेगी बैरिके¨डग, उपलब्ध रहेंगी सुविधाएं

फोटो-8--- तैयारियां -नगर पालिका परिषद ने भी कसी कमर, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:40 PM (IST)
कांवर यात्रा को गंगा किनारे लगेगी बैरिके¨डग, उपलब्ध रहेंगी सुविधाएं
कांवर यात्रा को गंगा किनारे लगेगी बैरिके¨डग, उपलब्ध रहेंगी सुविधाएं

फोटो-8---

तैयारियां

-नगर पालिका परिषद ने भी कसी कमर, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा

-साफ-सफाई के विशेष इंतजाम, पानी के टैंकरों की होगी तैनाती

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कांवर यात्रा के लिए नगर पालिका परिषद ने भी कमर कस ली है। शुक्रवार को नपाप की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा किनारे घाटों पर बैरिके¨डग कराई जाएगी व कांवरियों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि परिषद के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें गंगा किनारे बैरिके¨डग लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके साथ कांवर विश्राम स्थलों, शिवमंदिर व शिवालयों पर साफ- सफाई के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इन सभी जगहों पर पानी के टैंकर शुद्ध जल के साथ उपलब्ध रहेंगे, जिसका प्रयोग कांवर यात्री कर सकते हैं। कहा कि कांवर यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों की विधिवत सफाई जल्द ही शुरु कराई जाएगी। साथ ही जिन जगहों पर जलभराव आदि की समस्या है, उसे भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। बैठक में नपाप अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जेई सुनील कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी