मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों को दें रोजगार : जेडीसी

छानबे विकास खंड मुख्यलाय का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नरेगा व राज्य वित्त द्वारा सबसे अधिक धन खर्च करने वाले गांव भटेवरा व गाजी पुर की पत्रावली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे मिले आवासों को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मनरेगा के तहत जाब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 10:59 PM (IST)
मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों को दें रोजगार : जेडीसी
मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों को दें रोजगार : जेडीसी

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड मुख्यालय का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नरेगा व राज्य वित्त द्वारा सबसे अधिक धन खर्च करने वाले गांव भटेवरा व गाजीपुर की पत्रावली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे मिले आवासों को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मनरेगा के तहत जाब कार्डधारकों को गांव में ही सौ-सौ दिन का रोजगार दें। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार ही अधिकारी व कर्मी कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जेडीसी ने वर्ष 2016-17 व 2017-18 में आवंटित प्रधानमंत्री आवासों के फाइल को देखा जिसमें 1876 आवासों में 51 आवास अधूरे मिलने पर तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्हीं आवासों में स्थित शौचालय 119 अधूरे होने पर पूर्ण कराने के लिए एडीओ को-आपरेटिव अवनीश यादव को कहा। इस दौरान आवास मजदूरी का 76 मानव दिवस की मजदूरी का भुगतान किया गया। इस दौरान शेष दिनों का भुगतान तत्काल करने के लिए कहा। वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री योजना के तहत 524 आवास स्वीकृत है। इसमें 507 लाभार्थियों के खाते धनराशि भेजी गई और 18 लाभार्थियों की दूसरी किस्त भेजी जा चुकी है। नरेगा के तहत 22 गावों में कार्य चल रहा है। छानबे विकास खंड में कुल 19700 जाबकार्ड धारक है। इसमें महज 35 जाब कार्ड धारकों को सौ-सौ दिन का रोजगार मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को गांव में रोजगार दिया जाए। इसमें लापरवाही न बरतें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बड़े बाबू राजेंद्र, आशीष मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी