किसान पाठशाला में दी जानकारी

जासं, कैलहट (मीरजापुर) : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चलाई जा रही किसान पाठशाला के प्रथम चरण का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 10:40 PM (IST)
किसान पाठशाला में दी जानकारी
किसान पाठशाला में दी जानकारी

जासं, कैलहट (मीरजापुर) : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चलाई जा रही किसान पाठशाला के प्रथम चरण का समापन काशीपुर में किया गया। अंतिम दिन प्रशिक्षण के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, खरीफ बीजों पर अनुदान, केंद्र पोषित योजना, राज्य पोषित योजना, कृषि यंत्रीकरण, संतुलित पोषक तत्व और इसका प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण, ¨सचाई की योजना, सोलर पंप तथा किसान पंजीकरण के साथ-साथ सहभागी फसल निगरानी और निदान प्रणाली के विषय में बताया गया। किसानों ने मांग की कि भविष्य में इस तरह की किसान पाठशाला का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर हर महीने किया जाए। इस मौके पर गुन्नू हरिजन, पांचू यादव, संतराम यादव, चंद्रमा शुक्ला, ज्ञानधार शुक्ला, विषय वस्तु विशेषज्ञ जटाशंकर पांडेय आदि थे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान ललित कुमार ने की।

chat bot
आपका साथी