शारदीय नवरात्र के मद्देनजर डीआरएम ने विध्याचल स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:03 AM (IST)
शारदीय नवरात्र के मद्देनजर डीआरएम ने विध्याचल स्टेशन का किया निरीक्षण
शारदीय नवरात्र के मद्देनजर डीआरएम ने विध्याचल स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ बुधवार की शाम शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विध्याचल स्टेशन पहुंचे। जायजा लेने पहले डीआरएम सपरिवार मां विध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। पुरोहित राजन पाठक ने विधिवत दर्शन पूजन कराया। इसके बाद उन्हीं के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा बरती जाएगी और जरूरत हुई तो विशेष ट्रेनों को भी चलाया जाएगा। विध्याचल रेहड़ा व पटेंगरा पुलिया के नीचे पानी भरने के बारे में कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

डीआरएम ने कहा कि विध्याचल स्टेशन का पूरी तरह से सुंदरीकरण किया जाएगा और कार्य किया जा रहा है जो 90 फीसद तक पूरा हो चुका है। इसके बाद वह स्टेशन के प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय, सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही डीआरएम ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरी तरह से सुरक्षा बरती जाए और शारदीय नवरात्र मेले के दौरान विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत व लापरवाही न मिलनी चाहिए। प्लेटफार्म पर बिना टिकट के किसी को प्रवेश न दिया जाए जिनका टिकट आरक्षित हो उन्हें ही प्रवेश दिया जाए। निरीक्षण के बाद वह परिवार समेत परख यान से वापस प्रयागराज को रवाना हो गए। इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय, स्टेशन अधीक्षक अवधेश श्रीवास्तव, जीआरपी चौकी प्रभारी राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी