नशा मुक्ति केंद्र पर न डाक्टर मिले न फार्मासिस्ट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा में संचालित नशा मुक्ति केंद्र की शिकाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 06:48 PM (IST)
नशा मुक्ति केंद्र पर न डाक्टर मिले न फार्मासिस्ट
नशा मुक्ति केंद्र पर न डाक्टर मिले न फार्मासिस्ट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा में संचालित नशा मुक्ति केंद्र की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर होने के बाद सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कौशिक से कराई। इस दौरान केंद्र में कई गड़बड़ियां मिलीं। जांच अधिकारी ने सीएमओ को जो रिपोर्ट दी है उसमें कई तथ्य चौंकाने वाले हैं। जांच रिपोर्ट को शासन में भेजने की तैयारी है। अधिवक्ता आर के पांडेय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायती पत्र कमिश्नर और डीएम से होकर सीएमओ के पास पहुंचा। उन्होंने डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित की थी। गुरुवार को टीम ने नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचकर जांच की तो वहां कोई डाक्टर और फार्मासिस्ट नहीं थे। एक महिला कर्मी थी जिसने खुद को काउंसलर बताया। शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगने पर कोई नहीं दिखा पाई। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि केंद्र के बारे में जो शिकायतें मुख्यमंत्री के जन शिकायत पोर्टल पर हुई थीं जांच में लगभग सभी शिकायत सही पाई गई। केंद्र को प्रतिवर्ष लगभग बीस लाख रुपये का अनुदान प्राप्त होता है।

chat bot
आपका साथी