सूखी पूड़ी-सब्जी के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर आशा कार्यकर्ताओं ने खाना व उबलते हुए टंकी के पानी को लेकर महिला हिसा पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार की दोपहर में लंच के समय जमकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 06:27 AM (IST)
सूखी पूड़ी-सब्जी के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सूखी पूड़ी-सब्जी के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजगढ़, (मीरजापुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर आशा कार्यकर्ताओं ने खाना व उबलते हुए टंकी के पानी को लेकर महिला हिसा पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार की दोपहर में लंच के समय जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सूखी पूड़ी व सब्जी तथा खाली पानी का बोतल लेकर जमकर नारेबाजी की। हालांकि एक घंटे बाद मौजूद प्रशिक्षकों ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया तब जाकर प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो सका।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को महिला हिसा के रोकथाम के मद्देनजर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के सभागार में कराया जा रहा है। दोपहर में लंच के समय सभी महिलाओं को लंच पैकेट दिया गया इसके बाद सभी पानी लेने के लिए टंकी के पास गई तो वहां पानी गर्म देख उनका मिजाज भी गर्म हो गया। इतने में सभी का गुस्सा उबाल मारने लगा और प्रदर्शन करने लगी। आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि खाना खिलाने की बात तो दूर पीने के लिए पानी तक नहीं दिया जा रहा है। हम लोग इतने भीषण गर्मी में बिना पानी के कैसे प्रशिक्षण लें। प्रदर्शन को लेकर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। किसी प्रकार आशाओं को मौजूद प्रशिक्षक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जैसल, सुतोष दुबे, रघुवर प्रसाद मौर्य ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस मौके पर आशा संगिनी हेमलता, शकुंतला, माधुरी, विमला, इंद्रावती, कमला, सोना देवी, आशा, निर्मला आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी