अमिलिया की टीम ने दिघिया को कबड्डी मैच हराकर जीती ट्राफी

हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरिया दाऊ बाबा के चौरा के मैदान में एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय गांव की टीमों के साथ अगल बगल के जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 07:44 PM (IST)
अमिलिया की टीम ने दिघिया को 
कबड्डी मैच हराकर जीती ट्राफी
अमिलिया की टीम ने दिघिया को कबड्डी मैच हराकर जीती ट्राफी

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरिया दाऊ बाबा के चौरा के मैदान में एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय गांव की टीमों के साथ अगल बगल के जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम में अमिलिया, दिघिया, आरएसएस गड़बड़ाधाम, महेशपुर, गलरिया ए और गलरिया बी, बिजूरी कोटा, भौरहा, छपरा एक्सप्रेस, पटेल नगर, गड़बड़ाधाम बीडीसी, गलरा सी, इरतेह चौराहा, हनुमान पटेल, पटेहरा, छतरिहा, बी, ऊंटी, नौगावां, अमहा की टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। कबड्डी का फाइनल मैच अमिलिया तथा दिघिया के टीम के बीच खेला गया। जिसमें अमिलिया की टीम ने दिघिया की टीम को पराजित करते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच विजेता टीम के कैप्टन को मुख्य अतिथि द्वारा ग्यारह हजार रुपये का कीट, ट्रैकशूट प्रदान किया। वही उपविजेता टीम के कैप्टन को आठ हजार रुपये का कीट ट्रैकशूट प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह ने किया। इस दौरान राजकुमार पटेल, महेश प्रताप सिंह, तुलसी पाल, आशू सिंह, हरिशंकर पटेल, भोला, विकास सिंह, रोहित सिंह, गुलाब पटेल, सूरज पटेल, भोला पाल, संतलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी