बारिश से बढ़ा अदवा बांध का जलस्तर

भारी बारिश के चलते शनिवार सुबह अदवा बांध का जलस्तर 192.60 मीटर पहुंच गया। बांध के तीन गेटों को पांच फीट खोलकर 12600 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी निकाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 05:26 PM (IST)
बारिश से बढ़ा अदवा बांध का जलस्तर
बारिश से बढ़ा अदवा बांध का जलस्तर

जासं, हलिया (मीरजापुर) : भारी बारिश के चलते शनिवार सुबह अदवा बांध का जलस्तर 192.60 मीटर पहुंच गया। बांध के तीन गेटों को पांच फीट खोलकर 12600 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी निकाला जा रहा है। गेट इंचार्ज कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार सुबह तीन गेटों को खोलकर जल निकासी की जा रही है। बताया कि मानक जलस्तर 192 मीटर हो जाने पर गेट बंद कर दिया जाएगा। गेट खुलने से अदवा नदी उफनाई हुई है नदी के तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी कर विभाग द्वारा गेट खुलने की सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी