18 केंद्रों पर 5877 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद के 18 केंद्रों पर मंगलवार को कुल 5877 लोगों को कोरेाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:38 PM (IST)
18 केंद्रों पर 5877 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
18 केंद्रों पर 5877 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के 18 केंद्रों पर मंगलवार को कुल 5877 लोगों को कोरेाना का टीका लगाया गया। इसमें महिला सेंटर पर लगाए गए 88 महिलाए भी शामिल है। वहीं अन्य लोगों में 18 से 44 साल व 45 साल के ऊपर के लोग शामिल है। मुस्लिम बंधुओं ने भी सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाने का काम किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 18 सेंटर बनाए गए हैं।

इसमें चील्ह, पटेहरा, सीखड़, विजयपुर, गुरसंडी, कछवां, चुनार, जमालपुर, राजगढ़, लालगंज, हलिया, पड़री, अर्बन, मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, चुनार पीएचसी, सहित अन्य केंद्र शामिल है। कहा कि टीकाकरण के लिए किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। महिलाओं के लिए जिला महिला चिकित्सालय में अलग से सेंटर बनाए जाने के बाद उनको टीका लगवाने में काफी राहत मसूस हो रही है। भीड़ भाड़ से वे बच रही है। दूसरी बात केवल इस सेंटर पर महिलाओ को ही टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराए। जो 45 साल के लोग वे आफ लाइन भी सेँटर पर पहुंचकर टीकाकरण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी