55 ने कोरोना को हराया तो 14 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में ग्रामीण इलाके के 55 लोगों ने कोरोना को हराने में क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:43 PM (IST)
55 ने कोरोना को हराया
 तो 14 मिले संक्रमित
55 ने कोरोना को हराया तो 14 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में ग्रामीण इलाके के 55 लोगों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पाई है। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सक ने इनको स्वस्थ घोषित कर दिया है। मंगलवार को 14 संक्रमित मिले। इनको होम आइसोलेट करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 3597 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को लैब भेजा है।

हालांकि दो दिनों से किसी के मौत होने की सूचना नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। स्वस्थ होने वाले लोगों में चुनार, ऐबकपुर, मोहाना, सीमेंट फैक्ट्री्, अदलहाट, सीखड़, कछवां, चील्ह, आवास विकास कालोनी, पड़री, लालगंज,हलिया, जिगना, गनेशगंज, बथुआ आदि स्थानों के 39पुरुष व 16 महिला शामिल है। वहीं संक्रमित लोगों में रतनगंज, चुनार, चील्ह, कछवां, जमुआ, लालगंज, मड़िहान, नरायनपुर, आवास विकास कालोनी आदि स्थानों के नौ पुरुष व पांच महिला शामिल है।

10823 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जनपद में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 10823 पहुंच गई।इसमें 10475 लोग स्वस्थ हुए है ।अभी तक 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान समय में 256 केस एक्टिव है।

17 केंद्रों पर 5205 को लगा कोरोना का टीका

मीरजापुर : जनपद के 17 केंद्रों पर मंगलवार को 5205 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । इसमें 18 से 44 साल के 3841 तथा 45 साल के ऊपर के 1365 लोग शामिल रहे। टीकाकरण के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं आने पर आधे घंटे बाद सेंटर से छोड़ दिया गया ।

जिला प्रतिरिक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगाने के लिए मंडलीय चिकित्सालय, चील्ह, विजयपुर, गुरसंडी, पटेहरा, लालगंज, हलिया, मड़िहान, राजगढ़, पड़री, चुनार, जमालपुर, अहरौरा, कछवां, सीखड़ अर्बन आदि 17 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें युवाओं के साथ 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने 45 साल के ऊपर के अधिक से अधिक लोगों से सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी