3951 ने छोड़ी यूपी बोर्ड सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 07:15 PM (IST)
3951 ने छोड़ी यूपी बोर्ड सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
3951 ने छोड़ी यूपी बोर्ड सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया को नकलविहीन बनाया गया। वहीं जिलाधिकारी व तय मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में गुरुवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। जनपद में कुल पंजीकृत 40980 में से 37029 ने परीक्षा दी और 3951 परीक्षाíथयों ने परीक्षाएं छोड़ दीं। वहीं इंटरमीडिएट की व्यावसायिक परीक्षा में पंजीकृत कुल 729 में से 702 ने परीक्षा दी और 27 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। दोनों पालियों की परीक्षा अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई।

इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में आयोजित आइसीएससी बोर्ड की भी परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई। आइसीएससी बोर्ड परीक्षा के तहत लायंस स्कूल इंग्लिश कोर इंटरमीडिएट में 486 विद्यार्थी पंजीकृत हैं और 22 परीक्षाíथयों ने परीक्षा नहीं दी। डेफोडिल्स में 664 पंजीकृत हैं, जिनमें 15 ने परीक्षा छोड़ दी। कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 224 पंजीकृत हैं जिनमें पांच परीक्षार्थी नहीं पहुंच सके। डा. एसएम ग्लोबल अकादमी चुनार में 175 पंजीकृत हैं और मात्र एक ने परीक्षा छोड़ दी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में 402 पंजीकृत हैं जिसमें 18 ने परीक्षा छोड़ दी और सेंट जेवियर बरकछा में 131 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें से दो विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

chat bot
आपका साथी