नपा बोर्ड बैठक में 32 करोड़ बजट को मंजूरी

नगर पालिका परिषद की सोमवार को बोर्ड के समक्ष बजट 2020-21 प्रस्तुत किया गया। इस बजट में गृहकर जलकर लाइसेंस खाद्यपदार्थ पार्किंग स्टैण्ड जलकल विविध 14वां वित्त राज्य वित्त आयोग संपत्ति हस्तांतरण विलेख शुल्क अमृत योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना एवं अन्य स्त्रोतों से संयुक्त अनुमानित आय 32 करोड़ 20 लाख 65 हजार जबकि विकास एवं निर्माण कार्याें पर 30 करोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:51 PM (IST)
नपा बोर्ड बैठक में 32 
करोड़ बजट को मंजूरी
नपा बोर्ड बैठक में 32 करोड़ बजट को मंजूरी

जासं, अहरौरा (मीरजापुर) : नगर पालिका परिषद की सोमवार को बोर्ड के समक्ष बजट 2020-21 प्रस्तुत किया गया। इस बजट में गृहकर, जलकर, लाइसेंस खाद्यपदार्थ, पार्किंग स्टैण्ड, जलकल विविध, 14वां वित्त, राज्य वित्त आयोग, संपत्ति हस्तांतरण विलेख शुल्क, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना एवं अन्य स्त्रोतों से संयुक्त अनुमानित आय 32 करोड़ 20 लाख 65 हजार जबकि विकास एवं निर्माण कार्याें पर 30 करोड़ 85 लाख 65 हजार रुपये खर्च होगा। इस प्रकार यह बजट एक करोड़ 35 लाख रुपये फायदे का बजट रहा। इस बजट में निर्माण, सफाई, पथ-प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था में सुधार के लिए बल दिया गया है।

एजेंडे में विशेष रूप से नलकूपों के संचालन व पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पालिका कम्प्यूटरों के संचालन, ट्रैक्टर और जेसीबी के संचालन, वार्डों में सफाई व्यवस्था, पालिका क्षेत्र में सैनेटाइज कराने पर जोर दिया गया। कोरोना वायरस महामारी के चलते शारीरिक दूरी के साथ पट्टी कला में स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार की चार बजे बोर्ड की बैठक शुरू हुई। पालिकाध्यक्ष गुलाब मौर्या की अध्यक्षता में ध्वनि मत के साथ बोर्ड की बैठक में बजट पास किया गया। इस दौरान जलमुल्य और गृहकर को माफ करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाया गया। जिसे अगली बैठक तक सुरक्षित रखने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी, लेखाकर संजय मौर्या, रामानंद, इरशाद आलम, कृष्ण कुमार, इरशाद आलम, विजय, शकील, रामाचंद्र, बेचू लाल, फरजंद अली, रविकांत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी