बिछड़े 20 दंपती को मिलाया गया

नगर के पुलिस लाइन में आयोजित किए गए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में परिवारिक विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 20 बिछड़े दम्पत्तियों समझा बुझाया गया। पुलिस की इस पहल पर सभी बीस जोडे़ एक बार फिर साथ रहने के लिए तैयार हो गए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 07:06 PM (IST)
बिछड़े 20 दंपती 
को मिलाया गया
बिछड़े 20 दंपती को मिलाया गया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के पुलिस लाइन में आयोजित किए गए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में परिवारिक विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 20 बिछड़े दंपती को समझा बुझाया गया। पुलिस की इस पहल पर सभी बीस जोडे़ एक बार फिर साथ रहने के लिए तैयार हो गए। मिलाये गये जोड़ों में शाहीन बानो पत्नी नूरुद्दीन हाशमी उर्फ बबलू निवासी दीवानगंज थाना फूलपुर प्रयागराज, काजल पत्नी कन्हैयालाल निवासी कलवारी थाना लालगंज, बिदु पत्नी राजमणि निवासी गौरवसेन पडरी, लक्ष्मी देवी पत्नी श्याम यादव निवासी सेमरा देहात कोतवाली, जूली साहू पत्नी चंदन गुप्ता निवासी मोहनसराय रोहनिया वाराणसी, शाहजहां बेगम पत्नी अशफाक अली निवासी घोसियां ज्ञानपुर भदोही, निर्मला देवी पत्नी गुलाबचंद निवासी भरुहना देहात कोतवाली देहात, बबूई पत्नी सूरज निवासी मलुवा दीपनगर पटेहरा, फरीदा पत्नी इजहार निवासी जसोवर देहात कोतवाली, शकुंतला पत्नी ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी खैरा जिगना, अपराजिता सिंह पत्नी इंद्र कुमार सिंह निवासी फिरोजपुर चुनार, रीता देवी पत्नी कपिल देव निवासी मुजेहरा कला चील्ह शामिल है। इस दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक सीमा सिंह, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव व सदस्य कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी