पीएसी के तीन जवान समेत 20 मिले संक्रमित, दो की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित नगर के दो लोगों की मंगलवार की देर रात मौत हो गई जबकि 39वीं वाहिनी पीएसी के तीन जवान और उनके परिवार के आठ सदस्यों के साथ ही जनपद में 20 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। संक्रमित सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 07:30 PM (IST)
पीएसी के तीन जवान समेत 20 मिले संक्रमित, दो की मौत
पीएसी के तीन जवान समेत 20 मिले संक्रमित, दो की मौत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना वायरस से संक्रमित नगर के दो लोगों की मंगलवार की देर रात मौत हो गई जबकि 39वीं वाहिनी पीएसी के तीन जवान व परिवार के आठ सदस्यों के साथ ही जनपद में 20 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी परिवारों को क्वारंटाइन किया गया है। मोहल्ले को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं 15 संक्रमित समेत 248 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ठीक हुए लोगों को आइसोलेशन वार्ड से छोड़ दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के विभिन्न स्थानों से करीब 307 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। बताया गया कि जिन मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मिले हैं उनको हाट स्पाट घोषित किया गया है।

शहर कोतवाली के दुर्गा देवी के एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने पर चिकित्सक ने कोरोना की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए आइसालेशन वार्ड में भेजा जा रहा था कि उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार देहात कोतवाली के देवर्षिनगर में एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट आने पर उसे पॉजिटिव पाया गया। इसको देखते हुए दोनों के परिवार के लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं बुधवार को बीएचयू से आई 258 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 39वीं वाहिनी पीएसी के तीन जवान व इनके परिवार के आठ लोग वायरस से संक्रमित हो पाए गए। इसकी जानकारी गत दिनों 300 लोगों की हुई जांच की रिपोर्ट आने पर हुई। इसके अलावा कटरा कोतवाली के आवास विकास का एक युवक, डंगहर का एक युवक, शहर कोतवाली के दुर्गा देवी का एक युवक, पकरी का पुरा का एक युवक, इमलहा का एक महिला, जमालपुर के छोटा मीरजापुर का एक व्यक्ति, सोनभद्र निवासी एक व्यक्ति, शहर कोतवाली के महुवरिया का एक युवक, बरतर तिराहा एक युवक शामिल है। वहीं 15 लोग स्वस्थ्य होकर भी घर लौटे हैं। ठीक हुए लोगों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी, कटरा कोतवाली के भटवा की पोखरी के दो, पुलिस लाइन के एक सिपाही, कछवां का एक युवक, टेढ़वां की एक महिला, शहर कोतवाली के रामबाग का एक युवक, देहात कोतवाली के भरूहना का एक युवक, चेतगंज का एक युवक है। जनपद में कोरोना वायरस की संख्या 351

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने से इनकी संख्या 351 पहुंच गई है। इसमें से 242 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। कोरोना वायरस से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 99 केस एक्टिव हैं। वहीं 12 हजार 317 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से 11 हजार 123 की रिपोर्ट आ चुकी है। शेष 1194 की रिपोट आना बाकी है। वासलीगंज समेत आठ स्थानों को हाटस्पाट से किया गया मुक्त

जिला प्रशासन ने वासलीगंज समेत आठ स्थानों को हाटस्पाट से मुक्त कर दिया है। इसमें वासलीगंज के बरियाघाट के अलावा मोर्चाघर, अहरौरा का पटिहटा, रामपुर कुसहा, पक्की सराय, सेमरा, कुशवाहा नगर, सिटी कोतवाली, शामिल है। वर्तमान में कुल 45 हाटस्पाट की संख्या है।

chat bot
आपका साथी