ग्रामीणों ने नौ सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा

मीरजापुर : जमालपुर के भुईली गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को विभिन्न समस्याओं से संबंधित नौ सूत्री

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 09:05 PM (IST)
ग्रामीणों ने नौ सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा

मीरजापुर : जमालपुर के भुईली गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को विभिन्न समस्याओं से संबंधित नौ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली आपूर्ति करने के साथ किसानों को मुआवजा देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पत्रक के माध्यम से बताया कि बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। वहीं खेतों को देख किसानों की मौत हो जा रही है। इसके बावजूद विद्युत अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं।

क्या है मांगे- विद्युत बिल वसूली बंद किया जाएं। जमालपुर गांव में लगभग 60 बीघे गेंहू की फसल जल गई और बरसात से बर्बाद हो गई है। उन्हे दस हजार रुपये बिघा मुआवजा दिया जाएं, बाणसागर नहर परियोजना के अंतर्गत जरगो हुसेनपुर ¨लक नहर का निर्माण कराया जाएं। बाणसागर योजना के अंतर्गत बेलहरा रजवाहा स्थित नहर पुल की चौड़ाई बढ़ाया जाए। हाजीपुर भुईली में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना शीघ्र कराई जाए। वृद्धा व विकलांग पेंशन योजना का लाभ पात्रों को दिया जाए।

chat bot
आपका साथी