मेले के लिए चलेंगी 35 अतिरिक्त बसें

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 09:58 PM (IST)
मेले के लिए चलेंगी 35 अतिरिक्त बसें

मीरजापुर : नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए रोडवेज की तरफ से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न जनपदों के लिए पैंतीस अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी। इस दौरान विंध्याचल के बस अड्डे पर अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे।

विंध्याचल में नवरात्र मेला 25 सितंबर से शुरू होकर तीन अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान यात्रियों को विभिन्न स्थलों से आने-जाने के लिए रोडवेज की तरफ से व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। बस अड्डे की साफ-सफाई और रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। वहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था की जा रही है।

वाराणसी व इलाहाबाद से बसों की हुई डिमांड

रोडवेज के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक आरके उपाध्याय का कहना है कि नवरात्र मेला में इस बार पैंतीस अतिरिक्त बसों को लगाया जा रहा है। इसके लिए इलाहाबाद और वाराणसी रीजन से बसों की मांग की गई है।

विंध्याचल बस अड्डा होकर गुजरेंगी बसें

सोनांचल से इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ आदि के लिए संचालित होने वाली बसों का ठहराव नवरात्र मेला भर विंध्याचल में होगा। इस रूट से जो भी बसें गुजरेंगी, उसे थोड़ी देर के लिए बस अड्डा में रोका जाएगा।

तकनीकी कर्मचारी व बाबू होंगे तैनात

रोडवेज के बस अड्डा में मेला अवधि तक के लिए दो तकनीकी कर्मचारी, दो बाबू, दो सफाई कर्मी और एक इंचार्ज की तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी