ग्राम प्रधान बोले, फोन तक नहीं उठाते अधिकारी

दौराला विकास खंड में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीसी व प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 10:41 PM (IST)
ग्राम प्रधान बोले, फोन तक नहीं उठाते अधिकारी
ग्राम प्रधान बोले, फोन तक नहीं उठाते अधिकारी

ग्राम प्रधान बोले, फोन तक नहीं उठाते अधिकारी

मेरठ,जेएनएन। दौराला विकास खंड में बुधवार को एक बैठक हुई। इसमें बीडीसी और प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनसे ग्रामीणों तक योजनाओं को पहुंचाने की अपील की गई। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने थाने और ब्लाक के अधिकारियों द्वारा सम्मान नहीं दिए जाने और काल रिसीव न करने की शिकायत रखी। इस पर विधायक ने अधिकारियों को भविष्य में ऐसा न करने की ताकीद की। बैठक का शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, ब्लाक प्रमुख शर्मिष्ठा देवी, एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल, बीडीओ अश्वनी कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकार किया। बीडीओ अश्विनी कुमार ने ब्लाक के माध्यम से चलाई जा रही विकास योजनाओं की बीडीसी और प्रधानों को विस्तार से जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी डा विपुल वर्मा ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। ब्लाक प्रमुख शर्मिष्ठा देवी ने गांव के विकास कार्यों में ईमानदारी बरतने की अपील की। ब्लाक के कई अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों से अमृत सरोवर के तहत होने वाले तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग की अपील की गई। विधायक अतुल प्रधान ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली तमाम सुविधाएं पहुंचाने का आह्वान किया। विधायक ने बिना भेदभाव विकास कार्य कराने की अपील की।

chat bot
आपका साथी