बेगमपुल से कचहरी पुल तक सड़क पर सिल्ट के पहाड़, 600 ट्रॉली में सिर्फ 100 ट्राली हटाई Meerut News

नगर निगम ने बेगमपुल से कचहरी पुल तक सड़क पर सिल्ट के पहाड़ लगा दिए हैं। यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है आसपास के मोहल्ले के लोग बदबू से परेशान हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 12:47 AM (IST)
बेगमपुल से कचहरी पुल तक सड़क पर सिल्ट के पहाड़, 600 ट्रॉली में सिर्फ 100 ट्राली हटाई Meerut News
बेगमपुल से कचहरी पुल तक सड़क पर सिल्ट के पहाड़, 600 ट्रॉली में सिर्फ 100 ट्राली हटाई Meerut News

मेरठ, जेएनएन। नगर निगम ने बेगमपुल से कचहरी पुल तक सड़क पर सिल्ट के पहाड़ लगा दिए हैं। यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है, आसपास के मोहल्ले के लोग बदबू से परेशान हैं। यही नहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की भी आशंका बलवती हो उठी है। लोगों का कहना है कि नाले से निकालकर गंदगी सड़क पर ही फैलानी है तो फिर ऐसी सफाई का फायदा ही क्या है।

नगर निगम ने एक मई से आबूनाला-एक की सफाई शुरू कराई थी। बेगमपुल से कचहरी पुल होते हुए नेहरू रोड की पुलिया तक नाले की सफाई हो चुकी है। सफाई के दौरान लगभग 600 ट्राली सिल्ट निकाली गई। कोढ में खाज यह कि सड़कों से सिल्ट नहीं उठाई जा रही। सड़क पर जगह-जगह सिल्ट के ढेर लगे हैं। बेगमपुल से कचहरी के बीच में सड़क किनारे जवाहर क्वार्टर मोहल्ला है। यहां के लोग सिल्ट के ढेर देखकर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से दहशत में हैं। नाले से निकली सिल्ट में कचरा समेत मेडिकल वेस्ट भी होता है। सड़क पर फैली सिल्ट से वाहन भी फिसल रहे हैं। आवागमन भी बाधित हो रहा है। बारिश हुई तो निकाली गई सिल्ट फिर नाले में समा जाएगी।

23 दिन से जमा हो रही सिल्ट

सूरजकुंड वाहन डिपो प्रभारी की मानें तो एक दिन में केवल 12 ट्रॉली सिल्ट उठा पा रहे हैं, जबकि प्रतिदिन 20 से 25 ट्रॉली सिल्ट निकल रही है। एक से 23 मई तक केवल 100 ट्रॉली सिल्ट ही उठी जबकि लगभग 500 ट्रॉली सिल्ट जमा है। डिपो प्रभारी ने कहा कि गीली सिल्ट उठाना संभव नहीं है।

इनका कहना है

नाला सफाई के दूसरे दिन हर हाल में सिल्ट उठाई जानी है। आबूनाला-एक की सिल्ट उठाने में कोताही क्यों बरती गई, इस मामले में डिपो प्रभारी से जानकारी लेंगे। सड़क से जल्द सिल्ट उठवाई जाएगी।-डा. अरविंद चौरसिया, नगर आयुक्त 

chat bot
आपका साथी