लाठीचार्ज के विरोध में SP का मेरठ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

पूरे प्रदेश में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को मेरठ कलक्ट्रेट पर सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 04:02 PM (IST)
लाठीचार्ज के विरोध में SP का मेरठ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
लाठीचार्ज के विरोध में SP का मेरठ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मेरठ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में उतरे सपा नेताओं पर लाठीचार्ज व मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में दूसरे दिन बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क से लेकर कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। गौरतलब है कि मंगलवार को इलाहाबाद विवि के छात्र संघ के समारोह में जाने के लिए निकले अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया था और उन्‍हें प्रयागराज नहीं जाने दिया गया था। प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में इसका विरोध जता रहे सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया‍ था,जिसमें कई चोटिल हो गए थे।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन व सभा के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट अमिताभ यादव को दिया। सपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट कर रहे थे। सपा नेताओं ने बताया की मंगलवार को किए गए लाठीचार्ज में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब प्रदेश सरकार की तानाशाही है।

प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की हत्या हुई है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि उत्तर प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार को बर्खास्त किया जाए। सभा के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह व नवाजिश मंजूर ने अपर मजिस्ट्रेट सदर अमिताभ यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में ओमपाल गुर्जर,जानू चौधरी,अनुराग त्यागी,ठाकुर विनोद सिंह,शरीफ मेवाती,सतीश,मोहम्मद मुस्ताक आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 
chat bot
आपका साथी