मेरठ : मांगों को लेकर कलक्‍ट्रेट पहुंचे सपाइयों में हुआ घमासान, यह वजह आई सामने

जनसमस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बदर अली के नेतृत्व में कमिश्नरी पहुंचे थे। इसी बीच सपा कार्यकर्ता भी कुछ समस्याओं को लेकर प्रदीप कसाना के नेतृत्व में कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए थे। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता के झगड़े सपा कार्यकर्ता भी भिड़ गए।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 03:09 PM (IST)
मेरठ : मांगों को लेकर कलक्‍ट्रेट पहुंचे सपाइयों में हुआ घमासान, यह वजह आई सामने
मेरठ में सोमवार को दो पार्टियों के कार्यकर्ता भी कलेक्‍ट्रेट में आपस में भिड़ते नजर आए।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर जनसमस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बदर अली के नेतृत्व में कमिश्नरी पहुंचे थे। इसी बीच सपा कार्यकर्ता भी कुछ समस्याओं को लेकर प्रदीप कसाना के नेतृत्व में कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए थे। यह इत्तेफाक था कि दोनों का समय एक ही था। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अलग-अलग जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट जा रहे थे। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के कुछ युवाओं में आपस में कहासुनी हो गई। उस कहासुनी मेंं  बीच-बचाव कराने के लिए सपा के कुछ कार्यकर्ता उसमें चले गए।

कार्यकर्ताओं ने सोचा कि कोई भी आपस में ना लड़े। बहरहाल आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में फौरन समझौता हो गया और वह कलेक्ट्रेट की ओर चले गए लेकिन इधर सपा में इस मामले को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई। सपा के कुछ युवाओं ने आपत्ति की कि उन्हें क्या जरूरत थी कि वह दूसरी पार्टी की कहासुनी में बेवजह टांग अड़ाने चले गए थे। हालांकि बाद में इनमें भी समझौता हुआ वापस चले गए। बदर अली ने किसी प्रकार की कहासुनी के बारे में खंडन किया। वहीं प्रदीप कसाना का कहना है कि कहासुनी जैसा कुछ नहीं हुआ है। 

chat bot
आपका साथी