गूगल गुरू ने नहीं किया किसी को निराश, जाने मेरठियों ने क्‍या किया पूरे साल सर्च Meerut News

बीते हुए साल के सवालों के जवाब देने में ‘गूगल गुरु’ ने किसी को भी निराश नहीं किया। देश भर के लोगों के साथ ही वर्ष 2019 में मेरठ के लोगों ने भी खूब सर्च किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 11:56 AM (IST)
गूगल गुरू ने नहीं किया किसी को निराश, जाने मेरठियों ने क्‍या किया पूरे साल सर्च Meerut News
गूगल गुरू ने नहीं किया किसी को निराश, जाने मेरठियों ने क्‍या किया पूरे साल सर्च Meerut News

मेरठ, [जागरण स्‍पेशल]। साल 2019 को विदाई देने की तैयारी चल रही है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में विदाई देने को तैयार है। नए साल में नए सवाल भी होंगे। पर बीते हुए साल के सवालों के जवाब देने में ‘गूगल गुरु’ ने किसी को भी निराश नहीं किया। देश भर के लोगों के साथ ही वर्ष 2019 में मेरठ के लोगों ने भी खूब सर्च किया। टॉप-5 सर्च में क्रिकेट वल्र्ड कप, लोकसभा चुनाव, चंद्रयान-2, कबीर सिंह और अवेंजर्स-एंडगेम रहा। इसके अलावा मेरठ के लोगों ने नीट रिजल्ट, पीएम किसान योजना, आर्टिकल 370 को भी खूब सर्च किया। इनमें से अधिकतर सर्च के जवाब साल 2019 के सामान्य ज्ञान का भी हिस्सा बनेंगे। अयोध्या मामले में भी मेरठ ने खूब सर्च किया लेकिन ओवरऑल टॉप-10 सर्च में अयोध्या नहीं है। हालांकि न्यूज सर्च में यह टॉप-10 में भी शामिल है।

घटनाक्रम के साथ बदलता रहा ट्रेंड

डिजिटल मार्केटिंग और ट्रेंड पर नजर रखने वाले गूगल प्रमाणित आशीष रुद्र के अनुसार पूरे साल बदलते घटनाक्रम के साथ गूगल पर सर्च का ट्रेंड भी बदलता रहा है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक लोगों ने रुचि के अनुरूप खूब सर्च किए हैं। राष्ट्रीय स्तर के सर्च जहां मिलियंस में पहुंचे हैं वहीं मेरठ से हुए सर्च के आंकड़े भी 10 हजार तक पहुंचे हैं। चंद्रयान-2 का सर्च ट्रेंड एक से 10 मिलियन के बीच रहा। मेरठ में इसका ट्रेंड एक से 10 हजार तक रहा। इसी तरह लोक सभा चुनाव एक लाख से एक मिलियन, क्रिकेट वल्र्ड कप एक से 10 मिलियन, नीट रिजल्ट एक लाख से एक मिलियन, पीएम किसान योजना 10 हजार से एक लाख, कबीर सिंह एक से 10 मिलियन और अर्टिकल 370 एक लाख से एक मिलियन बार सर्च किया गया।

मूवीज

अवेंजर्स से आगे कबीर कबीर सिंह अवेंजर्स : एंडगेम जोकर कैप्टन मार्वल सुपर 30 मिशन मंडल गली ब्वाय वॉर हाउसफुल 4 उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक

नियर मी

खूब सीखा डांस

डांस क्लास सलोन्स कास्ट्यूम स्टोर मोबाइल स्टोर सारी शॉप एयर क्वालिटी इंडेक्स फर्नीचर स्टोर टॉय स्टोर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर स्पा

स्पोर्ट्स इवेंट्स

वल्र्डकप का खुमार क्रिकेट विश्व कप प्री-कबड्डी लीग बि‍बल्‍डन कोपा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया ओपन फ्रेंच ओपन सुपर बॉल द ऐशेज यूएस ओपन इंडियन सुपर लीग

व्यक्तित्व सर्च

अभिनंदन का दम अभिनंदन वर्तमान लता मंगेस्कर युवराज सिंह आनंद कुमार विक्की कौशल ऋषभ पंत रानू मंडल तारा सुतरिया सिद्धार्थ शुक्ला कोएना मित्र

ओवरऑल

छाया क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप लोकसभा चुनाव चंद्रयान-2 कबीर सिंह अवेंजर्स : एंडगेम आर्टिकल 370 नीट रिजल्ट जोकर कैप्टन मार्वल पीएम किसान योजना। व्हाट इज

370 से एनआरसी तक आर्टिकल 370 एक्जिट पोल ब्लैक होल हाउडी मोदी ई-सिगरेट डीएलएस मेथड इन क्रिकेट अयोध्या केस आर्टिकल 15 सर्जिकल स्ट्राइक नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ऑफ इंडिया

गाने

खूब ली फोटो खींच मेरी फोटो तेरी मेरी कहानी तेरी प्यारी प्यारी दो अखियां वास्ते कोका-कोला तू गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे पल पल दिल के पास लड़की आंख मारे पायलिया बजनी लाडो पिया क्या बात है

समाचार

चुनावी खुमार लोकसभा चुनाव रिजल्ट चंद्रयान-2 आर्टिकल 370 पीएम किसान योजना महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव हरियाणा विधान सभा चुनाव पुलवामा हमला साइक्लोन फनी अयोध्या वर्डिक्ट अमेजन फॉरेस्ट फायर

हाउ टू

खूब सीखा वोट करना कैसे करें मतदान आधार को पैन से लिंक मतदान सूची में नाम नीट रिजल्ट नीट रिजल्ट ट्राई के अनुरूप चैनल का चयन होली रंग कैसे छुड़ाएं पबजी कैसे खेलें फास्टैग कैसे लें पोलिंग बूथ को जानें जीएसटीआर-9 फाइल 

chat bot
आपका साथी