जरूरतमंद को न्याय मिले, इस उद्देश्य से कार्य करें: कमिश्नर

जागरण संवाददाता, मेरठ : कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने कहा कि वकालत के पेशे में तीन बातें अहम हैं। न्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 03:00 AM (IST)
जरूरतमंद को न्याय मिले, इस उद्देश्य से कार्य करें: कमिश्नर
जरूरतमंद को न्याय मिले, इस उद्देश्य से कार्य करें: कमिश्नर

जागरण संवाददाता, मेरठ : कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने कहा कि वकालत के पेशे में तीन बातें अहम हैं। न्याय, समानता और संवेदना। अधिवक्ता के साथ न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों का यही प्रयास रहता है कि जरूरतमंद को न्याय मिले। न्याय से जुड़े लोग इसी उद्देश्य व सोच के साथ कार्य करें।

पंडित नानक चंद सभागार में मंगलवार को मेरठ बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिला जज आलोक सक्सेना ने कहा कि हम सभी का एक ही उद्देश्य रहता है कि मुकदमों का शीघ्र निस्तारण हो, जो समस्या आएं उसका समाधान मिल बैठकर किया जाए। नई कार्यकारिणी से कार्य दिवस बढ़ाने की अपेक्षा करते हैं, ताकि मुकदमों का बोझ कम हो सके।

डीएम जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि उन्हें वकीलों से आए दिन कुछ न कुछ सीखने के लिए मिलता है। कुछ परेशानी होती है तो वह वरिष्ठ वकीलों से बातचीत कर उसका हल निकाल लेते हैं। एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कचहरी न्याय का मंदिर है, जिसका सभी सम्मान करते हैं। वकीलों की कोई समस्या होगी तो बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी विश्वास में लेकर कार्य किया जायेगा।

कार्यक्रम में अतिथियों को निवर्तमान अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। चुनाव अधिकारी आरएच अंसारी, जगदीश गिरी व नगेंद्र यादव ने नई कार्यकारिणी के नामों की घोषणा कर अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह जानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक सिंघानिया व मनोज गुप्ता, महामंत्री देवकी नंदन शर्मा तथा कोषाध्यक्ष नीरज सोम सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इससे पूर्व निवर्तमान महामंत्री प्रबोध शर्मा ने पिछले साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। खुश रहने के चार सूत्र बताए

मुख्य अतिथि कमिश्नर ने अधिवक्ताओं को खुश रहने के चार सूत्र भी बताए। जो बीत गया उस पर अफसोस न करें, भविष्य का कोई भय न रखें, वर्तमान में रहते हुए खुश रहें तथा किसी की कोई शिकायत न करें। हाईकोर्ट बेंच के लिए तेज करेंगे आन्दोलन: राजेन्द्र

मेरठ बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी ने कहा कि उनका प्रयास हाईकोर्ट बेंच आन्दोलन को मजबूती से चलाना होगा। यह चुनावी वर्ष है, इस आन्दोलन के लिए वह करो या मरो के सिद्धान्त पर आन्दोलन को चलाएंगे। शीघ्र केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक बुलाकर उस पर आगे की रणनीति तय की जायेगी। 10 मई को दिल्ली कूच की जो घोषणा की थी, वह स्थगित कर दी गई है। उसे अब केन्द्रीय संघर्ष समिति की बैठक में रखा जायेगा। कार्यदिवस बढ़ाने का करेंगे प्रयास: देवकी नंदन

नवनिर्वाचित महामंत्री देवकी नंदन शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कचहरी में कार्यदिवस बढ़े और बेंच के लिए आंदोलन भी तेजी से चलाया जाए। इसके लिये वह प्रयास करेगें ताकि वादों के निस्तारण में तेजी आये। और गुल हो गई बिजली

शपथग्रहण समारोह में जिस समय विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि का उद्बोधन शुरू हुआ, उसी समय पं. नानक चंद सभागार की बिजली चली गई। इससे कार्यक्रम 15 मिनट बाधित रहा। उपस्थित अधिवक्ताओं ने विशिष्ट अतिथि एवं डीएम अनिल ढींगरा से दोबारा उद्बोधन का आग्रह किया और उन्हें सुना। यह रहे उपस्थित

शपथ ग्रहण समारोह में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव नागर, महामंत्री प्रवीण सुधार, संदीप चौधरी, मेरठ बार के पूर्व अध्यक्ष चौ. जगदीश सिंह सिरोही, कुलवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह धामा, महेन्द्र पाल शर्मा, डा. ओपी शर्मा, चौ. ब्रहमपाल सिंह, डीडी शर्मा, अशोक शर्मा, अजय त्यागी, राजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, केपी शर्मा, अजय शर्मा, तरुण ढाका, राज सिंह अनिल जंगाला, अनिल तोमर, स्वर्ण सिंह, पीताम्बर त्यागी, मोहित कालरा, राजपाल बिल्टोरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी