मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, चोरी की एफआइआर दर्ज

campaign against electricity theft मुजफ्फरनगर जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यहां खतौली में सात जगहों पर विभाग के अफसरों ने बिजली चोरी पकड़ी और इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। लोगों को इस दौरान चेतावनी भी दी गई।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 11:50 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, चोरी की एफआइआर दर्ज
मुजफ्फरनगर के खतौली में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। campaign against electricity theft मुजफ्फरनगर के खतौली में विद्युत निगम अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया। करीब तीन से अधिक कालोनियों में चेकिंग की गई। इस दौरान सात स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई है। जिनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मोहल्ला सद्दिकनगर देवीदास, आलू मिल समेत कई कालोनियों में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया गया।

यहां जांच पड़ताल की गई। जिसके चलते सात घरों में दिन के समय में ही विद्युत चोरी पकड़ी गई है। इनके विरूद्ध एंटी थेफ्ट थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। एसडीओ ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से इन कालोनियों में तार टूटने और वोल्टेज कम व ज्यादा होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते मोहल्ला सद्दीकनगर व बालकराम कई लोगों के विद्युत मीटर भी फुंक गए थे।

जांच में सामने आया कि मुख्य लाइनों पर चोरी से तार डालने की घटना के दौरान वोल्टेज प्रभावित होने स्थिति उत्पन्न हुई। इसको लेकर भी विभाग कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। एसडीओ ने बताया कि नगर के साथ ध्यान क्षेत्र में भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सके।

chat bot
आपका साथी