मेरठ व आसपास के जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, इनमें सहारनपुर में सर्वाधिक 97

होली के त्यौहार से एक दिन पहले मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप दिखा दिया है। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या 97 सहारनपुर में है। इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 09:21 PM (IST)
मेरठ व आसपास के जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, इनमें सहारनपुर में सर्वाधिक 97
मेरठ व आसपास के जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना मरीज मिले।

मेरठ, जेएनएन। गले मिलकर होली की बधाई देने वालों के लिए चेतावनी भरी खबर है। त्यौहार से एक दिन पहले कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप दिखा दिया है। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक अकेले सहारनपुर में 97 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। वी-ब्रास नामक अस्पताल में 38 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है। तीन दिन पहले 20 मरीज मिले थे तो दो दिनों से लगातार 30-30 मरीज मिल चुके हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चन्नप्पा ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने और त्यौहारों के मद्देनजर कोर्ट रोड पर घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। मेरठ में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। शनिवार को जिले में 33 नए संक्रमित मिले हैं। यहां भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बिजनौर में दो, मुजफ्फरनगर में 13, शामली में पांच, बुलंदशहर में दो मरीज मिले हैं। हालांकि, बागपत में एक भी नया केस नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी