चित्रों में दिखे अटल जी के जीवन के कई रंग

चौधरी चरण सिंह विवि के ललित कला विभाग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 07:55 AM (IST)
चित्रों में दिखे अटल जी के जीवन के कई रंग
चित्रों में दिखे अटल जी के जीवन के कई रंग

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि के ललित कला विभाग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें उनकी कविताओं पर आधारित करीब 100 चित्र लगाए गए। चित्रों में आपसी भाईचारे, राष्ट्रधर्म, राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय एकता और पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण और पर्यावरण से संबंधित चित्र रहे। जिन्हें छात्र- छात्राओं ने कैनवास पर उतारा था। प्रदर्शनी में प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, प्रो. नवीन लोहनी, प्रो. हरे कृष्ण, डा. जेए सिद्दकी रहे। संयोजिका अलका तिवारी रहीं। आयोजन में डा. पूर्णिमा वशिष्ठ, डा. शालिनी, सुदेश कुमार, छात्र- छात्राओं में नव्या, वैभव कुमार, प्राची जैन, नरेंद्र का सहयोग रहा।

दिल्ली रोड पर कृषि मेला आज, लगाए जाएंगे स्टाल

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ.चरण सिंह के जन्मदिवस पर आज कृषि विभाग की ओर से दिल्ली रोड स्थित कृषि कार्यालय परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मेला एवं रबी गोष्ठी का आयोजन होगा। उपकृषि निदेशक ब्रजेश चंद्रा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। कृषि मेला में कृषि के अलावा उद्यान, गन्ना, रेशम, आलू अनुसंधान, इफको, कृभको, बीज विकास निगम, भूमि संरक्षण अधिकारी, दुग्ध संघ व मृदा परीक्षण प्रयोगशाला आदि के स्टाल लगाए जाएंगे। जिस पर किसानों को जागरूक किया जाएगा। सभी खंड अधिकारियों को अपने-अपने ब्लाक से 25 किसानों को लाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा कीटनाशक दवा व बीज कंपनियों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। वहीं, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम व भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के विज्ञानी और कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी