Aman Jain Murder Case: पुलिस कस्टडी से भाग रहे कपिल के पैर में लगी गोली

मेरठ जागृति विहार के अमन जैन हत्याकांड के आरोपित को एसटीएफ ने मेडिकल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस कपिल से चांदी के सिक्के बरामद करने जा रही थी तभी कपिल ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 12:35 PM (IST)
Aman Jain Murder Case: पुलिस कस्टडी से भाग रहे कपिल के पैर में लगी गोली
अमन जैन के हत्‍यारोपित कपिल ने पुलिस कस्‍टडी से भागने की कोशिश की।

मेरठ, जेएनएन। जागृति विहार के अमन जैन हत्याकांड के आरोपित को एसटीएफ ने मेडिकल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस कपिल से चांदी के सिक्के बरामद करने जा रही थी, तभी कपिल पुलिस कस्टडी से भाग गया। पुलिस ने घेराबंदी कर कपिल को घेरने का प्रयास किया, तो कपिल ने पुलिस की पिस्टल से ही फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में कपिल के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह है मामला

बता दें कि 8 सितंबर को जागृति विहार में कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1000000 की नगदी और तीन लाख की ज्वेलरी लूट ली थी। विरोध करने पर सर्राफ अमन जैन को गोली मार दी गई थी। अमन जैन की हत्या के बाद शहर में आक्रोश फैल गया था। बाजार बंद कर दिए गए थे तब पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर मुठभेड़ के बाद जेल भेजा था। इस हत्याकांड में अभी दो आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी