मेरठ में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होते ही दिल्ली में जा छिपा आइटी इंजीनियर

शहर में एक छात्रा के साथ आयकर विभाग के आइटी इंजीनियर ने दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो खींचकर एक साल से ब्लैकमेल भी कर रहा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आइटी इंजीनियर पकड़ से दूर बना हुआ है। वह अब दिल्‍ली जाकर छिप गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:30 AM (IST)
मेरठ में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होते ही दिल्ली में जा छिपा आइटी इंजीनियर
दुष्‍कर्म के मामले में आरोपित आइटी इंजीनियर को पुलिस जल्‍द ही गिरफ्तार करेगी।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली संगीत की छात्रा के साथ आयकर विभाग के आइटी इंजीनियर ने दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो खींचकर एक साल से ब्लैकमेल भी कर रहा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आइटी इंजीनियर पकड़ से दूर बना हुआ है। मुकदमे दर्ज होने के बाद आइटी इंजीनियर दिल्ली में छिपा है। पुलिस की टीम दिल्ली भेजकर गिरफ्तारी की जाएगी।

टीपीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली संगीत छात्रा की फेसबुक पर परतापुर के अजौली गांव के रहने वाले अजय शर्मा से दोस्ती हो गई। अजय शर्मा दिल्ली में आयकर विभाग के आइटी सेल में इंजीनियर है। गत वर्ष अजय शर्मा ने संगीत छात्रा को मलियाना के शिव मंदिर पर मिलने बुलाया। उसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ समय गुजारने लगे। संगीत छात्रा का कहना है कि अजय ने शादी का झांसा देकर उसे नशील कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसके बाद बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया, जहां पर उसके साथ गलत काम किया।

साथ ही अपने मोबाइल में उसके अश्लील फोटो खींच लिए। उसके बाद लगातार एक साल के ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। छात्रा गर्भवती हो गई तो अजय ने उसे दवाईयां देकर गर्भपात भी करा दिया। उसके बाद पीडि़ता ने अजय शर्मा से शादी करने की जिद की, जिस पर अजय शर्मा ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे डाली। टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि मुकदमे के बाद आइटी इंजीनियर दिल्ली में छिपा है। पुलिस की टीम दिल्ली भेजकर गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी