चोरी के इंजन के साथ दिल्ली के पांच कबाड़ी गिरफ्तार

पुलिस ने सोतीगंज से चोरी के वाहनों का सामान खरीदकर ले जा रहे दिल्ली के पांच कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पहिया वाहन के इंजन व अन्य सामान मिला है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोतीगंज में तीन कबाड़ियों के घर दबिश भी दी लेकिन वह हाथ नहीं आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 12:13 AM (IST)
चोरी के इंजन के साथ दिल्ली के पांच कबाड़ी गिरफ्तार
चोरी के इंजन के साथ दिल्ली के पांच कबाड़ी गिरफ्तार

मेरठ, जेएनएन। पुलिस ने सोतीगंज से चोरी के वाहनों का सामान खरीदकर ले जा रहे दिल्ली के पांच कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पहिया वाहन के इंजन व अन्य सामान मिला है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोतीगंज में तीन कबाड़ियों के घर दबिश भी दी, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

सीओ अरविद चौरसिया ने बताया कि मंगलवार रात इस्लामाबाद चौकी पुलिस चेकिग कर रही थी, तभी एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक व अन्य लोग गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम मोहम्मद कासिफ व यासिर अराफात निवासी छोटी बारादरी वल्ली मारान हाजी कयामुद्दीन गली थाना हौज गाजी दिल्ली, सनव्वर निवासी निवासी नेहरू विहार थाना गोकलपुरी दिल्ली, मोहम्मद मुनीर निवासी बड़ी बारादरी थाना हौज गाजी दिल्ली, जुनैद उर्फ बाबा निवासी बारादरी बल्लीमारान चांदनी चौक दिल्ली बताया। पूछताछ में बताया कि वह कबाड़ी हैं, जो सोतीगंज निवासी जुनैद उर्फ बाबा, आबिद उर्फ लड्डू व किफायतउल्ला उर्फ राजू निवासी बागपत गेट थाना ब्रह्मपुरी से इंजन और अन्य पार्ट खरीदकर दिल्ली ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों कबाड़ियों के यहां दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। पकड़े गए कबाड़ियों ने बताया कि वह दिल्ली से इंजन और अन्य सामान लाकर सोतीगंज में बेचते थे, जबकि यहां से चोरी के इंजन और अन्य पार्ट दिल्ली ले जाकर बेचते हैं।

यह सामान बरामद हुआ

- मोटरसाइकिल के पुर्जे

- 26 शौकर

- 12 कार्बोरेटर

- एक इंजन, टीवीएस कंपनी का

- पांच मोटरसाइकिल के मीटर

- एक बाइक हैंडल

- एक डिस्क ब्रेक किट

- दो तेल की टंकी, टीवीएस अपाचे

- होंडा साइन तेल टंकी

- बाइक चिमटा-शौकर

- कुछ इंजन के स्पेयर पा‌र्ट्स

- 87 हजार रुपये

chat bot
आपका साथी