माडल गन्‍ना क्रय केंद्र को लेकर गन्ना किसानों का हंगामा, आत्मदाह की दी चेतावनी Baghpat News

उप्र के बागपत में किसानों ने माडल गन्‍ना क्रय केंद्र को लेेेेकर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो गन्‍ना मंत्री का घेराव करेंगें। साथ ही उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की भी चेतावनी दी। ज्ञापन के द्वारा उन लाेगों ने यह मांग रखी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:44 AM (IST)
माडल गन्‍ना क्रय केंद्र को लेकर गन्ना किसानों का हंगामा, आत्मदाह की दी चेतावनी Baghpat News
किसान बागपत में पदर्शन के दौरान अपनी मांग रखी।

बागपत, जेएनएन। बुधवार को तीन गांवों के किसानों ने प्रदर्शन कर जिला गन्ना अधिकारी का घेराव कर माडल गन्ना क्रय केंद्र बनाने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि पूर्व की तरह ही गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाए। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आत्मदाह करेंगे।

जिला जाट महासभा के संरक्षक विनोद खेड़ा के नेतृत्व में राजपुर, खामपुर व खेड़ा हटाना गांवों के किसानों ने डीसीओ को ज्ञापन दिया। कहा कि मलकपुर चीनी मिल के दो क्रय केंद्रों की जगह एक माडल गन्ना केंद्र बनाया जा रहा है। इससे अब किसानों को तीन-चार किमी दूर गन्ना ले जाना पड़ेगा। हमें माडल गन्ना क्रय केंद्र नहीं चाहिए। पूर्व की भांति दोनों क्रय केंद्रों पर ही गन्ना खरीद कराई जाए।

दी मंत्री के घेराव की चेतावनी

किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो दो नवंबर को बागपत आ रहे गन्ना मंत्री सुरेशा राणा का घेराव करेंगे। इसपर भी मांग पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह करेंगे। जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल कुमार भारती ने किसानों को उनकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया। प्रमोद कुमार, महक सिंह, विपिन कुमार, सत्येंद्र कुमार, रमेश कुमार, रामपाल सिंह और आजाद सिंह आदि किसान मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी