बुलंदशहर में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा Bulandshahar News

खुर्जा में खेत पर चारा लेने गए किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर टूटे विद्युत तार को नहीं बदलने का आरोप लगाया और हंगामा किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 04:09 PM (IST)
बुलंदशहर में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा Bulandshahar News
बुलंदशहर में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा Bulandshahar News

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में खेत पर चारा लेने गए किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर टूटे विद्युत तार को नहीं बदलने का आरोप लगाया और हंगामा किया। उधर सूचना पर थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह है मामला

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव सैंहड़ा फरीदपुर निवासी किसान अजय राघव (48) पुत्र महावीर सिंह गुरुवार सुबह खेत पर चारा लेने के लिए गए थे। जब वह अपने खेत में अंदर प्रवेश करने लगे, तो इसी दौरान खेत की तारबंदी पर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर स्वजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में फैले तार जर्जर है और काफी नीचे भी हैं। जिसको लेकर वह कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं जानकारी होने पर भाकियू भानू के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उधर देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है और विद्युत विभाग के अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी