राष्ट्रीय संकल्प व एकता दिवस पर कमिश्नर व डीएम ने दिलायी शपथ

मेरठ जेएनएन कमिश्नरी व कलक्ट्रेट में शनिवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST)
राष्ट्रीय संकल्प व एकता दिवस पर  कमिश्नर व डीएम ने दिलायी शपथ
राष्ट्रीय संकल्प व एकता दिवस पर कमिश्नर व डीएम ने दिलायी शपथ

मेरठ, जेएनएन : कमिश्नरी व कलक्ट्रेट में शनिवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय संकल्प दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस शनिवार को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया।

कमिश्नर मेश्राम ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य को देश कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के महापरिर्वाण दिवस पर उनका स्मरण किया। कहा कि आज का दिन उनकी याद में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दौरान कमिश्नर समेत सभी अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अपर आयुक्त रजनीश राय समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीएम के. बालाजी ने बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय संकल्प दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलायी। इस दौरान एडीएम प्रशासन मदन सिंह गाब्र्याल, एडीएम वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति व सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा व राजीव कपिल समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी