पति की गिरफ्तारी को तलाक पीड़िता ने थाने में डाला डेरा

तीन तलाक पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार से थाने में डेरा डाल दिया। एलान किया कि पति की गिरफ्तारी होने के बाद ही थाने से जाएगी। पुलिस ने पीड़िता के देवर और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मेरठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 10:00 AM (IST)
पति की गिरफ्तारी को तलाक पीड़िता ने थाने में डाला डेरा
पति की गिरफ्तारी को तलाक पीड़िता ने थाने में डाला डेरा

जेएनएन, मेरठ : तीन तलाक पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार से थाने में डेरा डाल दिया। एलान किया कि पति की गिरफ्तारी होने के बाद ही थाने से जाएगी। पुलिस ने पीड़िता के देवर और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उधर, पीड़िता ने अपने पिता पर भी तीन तलाक की एवज में पति से 21 लाख रुपये लेने का आरोप लगा दिया है।

नौचंदी के ढवाई नगर निवासी आयशा का निकाह मार्च 14 में कपड़ा कारोबारी सरफराज से हुआ था। सरफराज शक करता था कि आयशा मोबाइल पर अपने ब्वायफ्रेंड से बात करती है। आयशा ने बताया कि 17 जून 19 में पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। नौचंदी थाने में आयशा ने मुकदमा दर्ज कराया। उसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। उसने मुरादनगर की रहने वाली अपनी ममेरी बहन से गुरुवार को दूसरा निकाह कर लिया। उसके बाद पीड़िता नौचंदी थाने में रिश्तेदार के साथ धरने पर बैठ गई। रातभर भी थाना परिसर में ही डटी रही। सुबह ही पुलिस ने आयशा के देवर और उसके दोस्तों को उठा कर पूछताछ की। उसका पति सरफराज अभी फरार चल रहा है। आयशा ने एक शपथ पत्र दिया है, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पिता ने तलाक की एवज में पति से मेहर और शादी के खर्च की रकम 21 लाख 15 हजार 400 रुपये वसूल लिए है। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि आयशा के पति की गिरफ्तारी को दबिश डाली जा रही है। रकम वसूली में उसके पिता को भी आरोपित बनाया जाएगा। चौकी प्रभारी के खिलाफ दी कार्रवाई की रिपोर्ट : इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आयशा ने चौकी इंचार्ज को आरोपित के शादी करने की सूचना दी थी। उसके बावजूद भी उसने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। जैदीफार्म चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट इंस्पेक्टर ने कप्तान को भेज दी है। माना जा रहा है कि चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी