सदर के जैन मंदिर का विवाद गरमाया, करोड़ों के घोटाले का आरोप Meerut News

सदर के दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के एक सदस्य ने अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर एकत्र हुए चंदे के करोड़ों रुपये को हजम करने का आरोप लगाया है। थाने में भी तहरीर दी गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 09:35 AM (IST)
सदर के जैन मंदिर का विवाद गरमाया, करोड़ों के घोटाले का आरोप Meerut News
सदर के जैन मंदिर का विवाद गरमाया, करोड़ों के घोटाले का आरोप Meerut News

मेरठ, जेएनएन। सदर बाजार के दुर्गाबाड़ी स्थित श्री 1008 पाश्‍र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर का विवाद गरमा गया है। एक सदस्य ने अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर एकत्र हुए चंदे के करोड़ों रुपये को हजम करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि तीनों मिलकर चंदे की रकम पर कोई जवाब नहीं दे रहे है, जबकि अध्यक्ष ने एसएसपी से मिलकर आरोप लगाने वाले सदस्य को घेरने की कोशिश की। बाकायदा समिति की बैठक आयोजित कर उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

घोटाले के संबंध में थाने में दी तहरीर
सदर बाजार के नूनिया मोहल्ले निवासी संजय जैन की और से सदर बाजार थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि मंदिर के अध्यक्ष रणजीत जैन, सुनील जैन, मृदुल जैन मंदिर के करोड़ों के चंद को डकार गए। उन्होंने मंदिर के चंदे की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

संजय जैन पर लगाया अभद्रता का आरोप
उधर, रणजीत जैन पक्ष भी एसएसपी से मिला। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को संजय जैन मंदिर में पुलिस बल को लेकर आया था। साथ ही अभद्रता की। उनका कहना है कि संजय जैन वार्षिक फीस पर साधारण सदस्य बने हुए है। उनका कमेटी से कोई मतलब नहीं है। साथ ही उसे लेकर मंदिर परिसर में सोमवार को मीटिंग की गई, जिसमें तय हुआ कि संजय जैन को कोई भी शिकायत है तो नोटिस देकर जवाब मांग सकता है। उधर, संजय जैन का कहना है कि रणजीत जैन कमेटी के अन्य सदस्यों से मिलकर लगातार धमकी दे रहा है, जो हत्या भी करा सकता है। 

chat bot
आपका साथी