खराब पुलिस कानून व्यवस्था के लिए डीजीपी जिम्मेदार : अमर सिंह

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:00 AM (IST)
खराब पुलिस कानून व्यवस्था के लिए डीजीपी जिम्मेदार : अमर सिंह
खराब पुलिस कानून व्यवस्था के लिए डीजीपी जिम्मेदार : अमर सिंह

मेरठ। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं। इस सब की वजह पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी स्वयं हैं।

अमर सिंह रविवार रात सूरजकुंड स्थित राष्ट्रीय युवा ¨हदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी के घर पारिवारिक कार्यक्रम में आए थे। वह इस संगठन के संरक्षक भी हैं। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्षो पहले विधानसभा में बसपा नेता मायावती के साथ जो घटना हुई थी उस वक्त लखनऊ के एसएसपी यही थे जो वर्तमान में प्रदेश के डीजीपी हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि वह मोदी को 100 में से 98 नंबर व योगी को 10 में से आठ नंबर देना चाहेंगे। यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर जाए तो वह 10 में से 10 नंबर देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ही 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे। उनके सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि कुछ समय पहले आरोप लगा था कि अखिलेश यादव ने जिस तरह से पार्टी की कमान हासिल की उसकी शिक्षा अमर सिंह ने दी थी। इस पर अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश को औरंगजेब बनने की शिक्षा उन्होंने नहीं दी थी। उन्होंने सुनील शर्मा को पश्चिमी उप्र का अध्यक्ष घोषित किया। बजरंग सिंह, योगेंद्र भाटी, नरेश कौशिक, सुभाष गोस्वामी, प्रशांत, राधा रमन, प्रतीक गोस्वामी उपस्थित थे।

एडीजे के रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज

मेरठ । हरदोई में तैनात एक अपर जिला जज के रिश्तेदार ने पल्लवपुरम थाने में अधिकारी से की गई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जनक ¨सह चौहान कृष्णानगर डौरली निवासी अपर जिला जज देवेंद्र कुमार फिलहाल हरदोई में तैनात हैं। उनके रिश्तेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एडीजे ने देवरिया जिले से मथुरा सामान ले जाने के लिए एक ट्रक 19 हजार में बुक किया था। अब्दुल रहमान ट्रांसपोर्ट कंपनी के खाते में बतौर पेशगी साढ़े आठ हजार रुपये भी भेज दिए। इसके बाद भी ट्रक मौके पर नहीं पहुंचा। अब्दुल रहमान फोन भी नहीं उठा रहा है। एडीजे के रिश्तेदार राजीव भारती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ं

chat bot
आपका साथी