'स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ' के तहत अशोक नगर में कराया सैनिटाइजेशन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दैनिक जागरण के स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 09:00 AM (IST)
'स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ' के तहत अशोक नगर में कराया सैनिटाइजेशन
'स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ' के तहत अशोक नगर में कराया सैनिटाइजेशन

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दैनिक जागरण के 'स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ' अभियान के तहत सोमवार को जेलचुंगी के पास स्थित वार्ड-16 के अशोक नगर व आसपास में सैनिटाइजेशन कराया गया। इससे कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।

नगर निगम की टीम जोनल अधिकारी अरुण खरखोदिया के नेतृत्व में वार्ड-16 पहुंची। यहां सफाई नायक विजय ने घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन कराया। इलाके की हर गली में नाले-नालियों, मकान, पेड़-पौधों, वाहनों, कचरा स्थलों पर कर्मचारियों ने सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव किया। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन देखकर लोगों ने अपने घरों की छतों पर चढ़कर दैनिक जागरण और नगर निगम की टीम का शुक्रिया भी अदा किया।

सैनिटाइजेशन होने से कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। यह नियमित रूप से कराया जाना चाहिए। इससे संक्रमण की रोकथाम होगी। -विपिन

लगातार कोरोना के मामले मिल रहे हैं, ऐसे में घर पर रहना ही सुरक्षित है। कॉलोनी में आवाजाही होने से इसी तरह सैनिटाइजेशन जरूरी है। - संदीप

सैनिटाइजेशन होने से लोगों के मन का भय दूर हो गया साथ ही गली-मोहल्ले, नाली-नाले भी संक्रमण मुक्त हो गए। सभी को राहत मिलेगी। - सुनील एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

मेरठ, जेएनएन। क्षेत्र के गांव ग्राम प्रधान पति के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अधूरे पड़े नाले से जल निकासी और उसके निर्माण पूरा कराने की मांग की। गांव छूर में अनुसूचित जाति की बस्ती में जलभराव की समस्या काफी समय से चली आ रही है। सोमवार को छुर गांव के प्रधानपति बिशन सिंह तालियान के नेतृत्व में कई लोग एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपकर बताया कि रविवार को गांव के कुछ दबंगों ने तालाब से निकलने वाले नाले को ईंट को रोडे व मिट्टी डालकर पानी रोक दिया है। इसके चलते आस-पास की बस्ती में जलभराव हो गया है। उन्होंन अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने और जलन निकासी की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रणजीत, हरबीर, विनोद, मुकेश व इंद्रजीत आदि रहें।

chat bot
आपका साथी