सहारनपुर में सड़क हादसे में बीडीएस छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

देवबंद-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बागपत के नर्सिंग होम के मालिक का बेटा था। मां शालिनी राकेश सपा से भी जुड़ी हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 11:49 PM (IST)
सहारनपुर में सड़क हादसे में बीडीएस छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम
BDS student killed in road accident in Saharanpur

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बागपत के नर्सिंग होम के मालिक का बेटा था। मां शालिनी राकेश जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हैं और सपा से भी जुड़ी हैं।

यह है मामला 

बागपत में देहली नर्सिंग होम के मालिक डा. राकेश खत्री का 23 वर्षीय बेटा प्रतीक खत्री ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टीट्यूट में बीडीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। मां शालिनी राकेश ने बताया कि प्रतीक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से कार से इंस्टीट््यूट पहुंचा था। वहां से शाम पांच बजे कार्यवश कार से देहरादून जा रहा था। पुलिस के मुताबिक देवबंद में स्टेट हाईवे पर साखन खुर्द के निकट कार डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। पुलिस ने प्रतीक को कार से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात में ही डा. राकेश देवबंद पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। तहरीर भी नहीं दी। इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी ने बताया कि पंचनामा भरकर प्रतीक का शव स्वजन को सौंप दिया गया। बागपत में प्रतीक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बुझ गया घर का चिराग

डाक्टर शालिनी राकेश ने बताया कि प्रतीक उनका इकलौता बेटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। सांत्वना देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी