छावनी क्षेत्र में सेना ने पकड़ा संदिग्ध, बरेली का युवक निकला

सेना ने छावनी क्षेत्र में देर रात एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए पकड़ लिया। जांच में पता चला कि युवक मेंटली डिसऑर्डर है व बरेली का युवक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 02:42 PM (IST)
छावनी क्षेत्र में सेना ने पकड़ा संदिग्ध, बरेली का युवक निकला
छावनी क्षेत्र में सेना ने पकड़ा संदिग्ध, बरेली का युवक निकला

मेरठ। छावनी क्षेत्र में सेना ने देर रात एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची लालकुर्ती थाना पुलिस ने जाच पड़ताल की तो वह युवक बरेली का निकला। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रुप से कमजोर है और गैंगरीन से भी पीड़ित है। सेना द्वारा जाच-पड़ताल के बाद पुलिस ने संपर्क साधकर परिजनों को मेरठ बुलाया है। लालकुर्ती पुलिस के मुताबिक छावनी के चंडीगढ़ लाइन क्षेत्र में रविवार रात एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला। सेना ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लालकुर्ती इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि युवक की पहचान थाना मीरगंज, बरेली के गाव चनैटा निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल गुप्ता के रूप में हुई है। मेंटली डिसऑर्डर से ग्रसित है युवक

लालकुर्ती इंस्पेक्टर ने बताया कि सोनू तीन भाई थे। एक भाई तिलक गुप्ता बरेली में ही रेलवे स्टेशन के पास बीड़ी-सिगरेट का खोका लगाता है, जबकि दूसरे भाई ने शेयर मार्केट में नुकसान होने के कारण 14 अप्रैल 2017 को आत्महत्या कर ली थी। तभी से सोनू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। बीच-बीच में लापता हो जाता है

युवक के भाई ने बताया कि उस पर दो-ढाई लाख रूपय का कर्ज है। वह सोनू को मेंटल हॉस्पिटल लेकर गया था, लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि एक आदमी को रुकना पड़ेगा, इसलिए वह सोनू को वापस ले आया। सोनू बीती 12 जनवरी को घर से चला गया था, जो 28 मार्च को मथुरा के कोसी कला में मिला था। इसके बाद वह फिर घर से लापता हो गया।

chat bot
आपका साथी