Amit Bansal suicide case Meerut : आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई पिंकी, पति अमित ने की थी आत्‍महत्‍या

मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी अमित बंसल का पत्नी पिंकी से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते चार अक्टूबर को उन्होंने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटे को फंदे पर लटका देख ससुर ने बहू पर केस कटर से कई वार किए थे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:40 AM (IST)
Amit Bansal suicide case Meerut : आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई पिंकी, पति अमित ने की थी आत्‍महत्‍या
आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई पिंकी, पति ने मेरठ में की थी आत्‍महत्‍या

मेरठ, जागरण संवाददाता। आखिरकार पिंकी जिंदगी की जंग हार गई। पांच दिन से नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती पिंकी ने रविवार को अंतिम सांस ली। शनिवार को उसकी हालत अधिक बिगड़ गई थी। वहीं, बहू की मौत के बाद जेल में बंद ससुर पर हत्या की धारा और बढ़ गई है।

यह है मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी इंटीरियर डिजाइनर अमित बंसल का पत्नी पिंकी से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते चार अक्टूबर को उन्होंने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी थी। कुछ देर बाद पत्नी, ससुर राम किशन और सास भी पहुंच गई थी। बेटे को फंदे पर लटका देख ससुर ने गुस्से में बहू पर कटर से कई वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पहले पिंकी को मेरठ में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगडऩे पर नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार दोपहर बाद पिंकी ने दम तोड़ दिया। छह दिन तक वह जिंदगी और मौत के बीच झूलती रहीं। वह गाजियाबाद जिले की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा। उधर, पुलिस ने कार्यालय में लगी सीसीटीवी फुटेज के बाद ससुर रामकिशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रामकिशन पहले से ही जेल में हैं। जानलेवा हमले की धारा को अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया जाएगा।

अब बेटी का क्या होगा

अमित और पिंकी की आठ माह की बेटी है। फिलहाल वह अमित के घर पर ही रह रही है। मां की मौत के बाद अब उसकी परवरिश की जिम्मेदारी कौन लेगा, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। इस बारे में जब पिंकी के भाई मोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि बहन के अंतिम संस्कार के बाद ससुराल वालों से मुलाकात करेंगे। बातचीत के बाद ही तय होगा कि बच्ची को कौन पालेगा। 

chat bot
आपका साथी