मेरठ में एक करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार, नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

मेरठ निवासी पारुल कुमारी ने 27 जुलाई 2021 को कंकरखेड़ा थाने में एक करोड़ चार लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के अनुसार राजस्थान अनिकेत अवस्थी और कृष्णा कुमार सैनी ने सरकारी गैर सरकारी नौकरी लगवाने का उन्हें झांसा दिया था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sat, 26 Mar 2022 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 26 Mar 2022 11:23 PM (IST)
मेरठ में एक करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार, नौकरी लगवाने का दिया था झांसा
मेरठ में एक करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार

मेरठ, जागरण संवाददाता। नौकरी लगवाने के नाम एक करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे की तलाश की जा रही है।

यह है मामला

कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के कासमपुर गली-19 निवासी पारुल कुमारी पुत्री परविंद्र कुमार तेवतिया ने 27 जुलाई 2021 को कंकरखेड़ा थाने में एक करोड़ चार लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर के जवाहर नगर सेक्टर-पांच निवासी अनिकेत अवस्थी उर्फ अमित कुमार मुतरेजा और अलवर जिले के गांव चिपतवाड़ा निवासी विकास उर्फ कृष्णा कुमार सैनी ने सरकारी, गैर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। संबंधित विभागों के पहचान-पत्र और अन्य जरूरी कागजात तैयार कर उन्हें सौंप दिए। इसके बाद आरोपितों ने पारुल से 24 लाख और उनके रिश्तेदारों से 80 लाख रुपये हड़प लिए।

सभी पहचान-पत्र व कागजात फर्जी मिले

जब विभागों में पता किया तो सभी पहचान-पत्र व कागजात फर्जी पाए गए। रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। डर के चलते उनका घर से निकलना भी दूभर हो गया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपित अनिकेत अवस्थी उर्फ अमित कुमार मुतरेजा को सरधना फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि फरार दूसरे आरोपित को पुलिस तलाश रही है। 

चोरी के सामान के साथ एक दबोचा, दो फरार

मेरठ, जागरण संवाददाता। गंगानगर पुलिस ने गंगाधाम कालोनी के पास एक चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शादाब पुत्र इरशाद निवासी गुर्जर चौक कसेरू बक्सर को जेल भेज दिया गया। उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। उसके साथी मनोज पुत्र कालू व रंजीत पुत्र गोकलचंद दोनों निवासी नंगला मुख्तायरपुर थाना इंचौली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी