श्रीनगर को पटखनी देकर सीसीएसयू सेमीफाइनल में

जागरण संवाददाता, मेरठ : नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 02:26 AM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 02:26 AM (IST)
श्रीनगर को पटखनी देकर सीसीएसयू सेमीफाइनल में

जागरण संवाददाता, मेरठ : नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की जीत का सिलसिला जारी है। बुधवार को श्रीनगर (हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि) की टीम को शिकस्त देने के बाद मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं, दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है। तीसरे मैच में फरीदाबाद ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को शिकस्त दी। चौथे मैच में कानपुर विवि को हराकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

गौरव के बल्ले से बरसे रन

बुधवार को भामाशाह पार्क पर सीसीएसयू के बल्लेबाज गौरव सिरोही के बल्ले के आगे विरोधी गेंदबाज पानी भरते नजर आए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीएसयू की टीम ने 46 ओवर में छह विकेट पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभम अग्रवाल ने छह चौकों की मदद से 57 रन की साझेदारी निभाई। गौरव सिरोही ने 11 चौके और एक छक्का जड़कर मैदान में तहलका मचा दिया। उसने नाबाद 117 रन बनाकर टीम की जीत लगभग तय कर दी। गेंदबाजी करते हुए एचएनबीजी श्रीनगर की टीम के गेंदबाजों को विकेट लेने में पापड़ बेलने पड़े। सीसीएसयू के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीनगर के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो शुरुआत अच्छी रही, लेकिन आगे पूरी टीम लड़खड़ा गई। श्रीनगर के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। पूरी टीम 35.3 ओवर में 154 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। श्रीनगर को हराने के साथ ही सीसीएसयू की टीम ने 119 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।

हिमाचल ने तोड़ा एएमयू का सपना

भामाशाह क्रिकेट ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। एएमयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के गेंदबाजों ने शुरू से ही एएमयू को अपने दबाव में ले लिया। विजय डोगरा ने पांच ओवर की गेंदबाजी करके एएमयू के चार विकेट चटकाए। एएमयू के दिए आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम के बल्लेबाजों ने छह विकेट गंवाकर 196 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कुरुक्षेत्र को मात देकर फरीदाबाद अगले राउंड में

गांधी बाग में अल फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। फरीदाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 39.4 ओवर में 186 रन का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में कुरुक्षेत्र के बल्लेबाज 28 ओवर में 108 रन ही बना सके।

कानपुर को हराकर डीयू सेमीफाइनल में

भामाशाह क्रिकेट ग्राउंड में कानपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 128 रन ही बना पाई। डीयू की टीम ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 132 रन बना लिए। इस जीत के साथ ही डीयू सेमीफाइनल में पहुंच गई।

नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैच का स्कोर बोर्ड

सीसीएसयू: 273/6(46 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंद 04 06

शुभम बो. हरजीत 57 75 6 0

गौरव नाबाद 117 130 11 1

आकाश का. कुनाल बो. वैभव 35 36 4 1

हरदीप का. वैभव 25 18 1 1

विपिन बो. अमित 00 01 0 0

अमित ठाकुर बो. सनी 08 07 0 0

विमोह राना का. वैभव बो. आशीष 16 11 1 0

सुहैल नाबाद 3 3 0 0

------------------------------

अतिरिक्त: 12, विकेट पतन: 1-103, 2-173, 3-218, 4- 218, 5- 234, 6-268 गेंदबाजी: आशीष 6-0-28-1, चेतन 5-0-37-0, वैभव 9-0-49-1, सनी 10-0-55-2, कुनाल 9-0-55-0, हरजीत 7-0- 45-1

--------------

एचएनबीजी श्रीनगर: 154/10 (35.3 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंद 04 06

कुनाल बो. अंकुर 08 09 1 0

देवेश का. शुभम बो. अंकुर 3 13 0 0

अमित बो. जिया 63 73 7 2

रजत का. विपिन बो. जिया 03 10 0 0

विशाल का. विपिन बो. जिया 01 02 0 0

वैभव बो. अंकुर 01 02 0 0

सनी बो. आकाश 37 54 5 0

रामपाल नाबाद 15 29 1 0

चेतन लाल का. विपिन बो. जिया 09 20 0 0

हरजीत बो. विमोह 00 2 0 0

आशीष बो. विमोह 00 1 0 0

-------------------------------

अतिरिक्त: 14, विकेट पतन: 1-10, 2-15, 3-30, 4- 32, 5-42, 6-110, 7-135, 8-153, 9-154, 10-154 गेंदबाजी: अंकुर 10-1-55-3, जियाउल 8-1-27-4, चंचल- 5-1-20-0, विमोह 3.3-1-07- 2, आकाश- 3-1-15-1, सुहैल 5-0-23-0, हरदीप 1-0-2-0

chat bot
आपका साथी