टेबल-टेनिस की यूपी कप प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज

मेरठ : बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में स्टैग इंटरनेशनल एवं यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 11:13 AM (IST)
टेबल-टेनिस की यूपी कप प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज

मेरठ : बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में स्टैग इंटरनेशनल एवं यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय 31वें जूनियर स्टेट (यूपी कप) टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन जूनियर बालक-बालिका, सब जूनियर बालक-बालिका एवं कैडेट बालक व बालिका की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। हर मैच में तीन-तीन राउंड खेलते हुए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बनाई और प्रतिद्वंदियों को मात दी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेशक विशाल जैन, स्टैग इंटरनेशनल के राकेश कोहली, विवेक कोहली, राहुल गुप्ता, अनुभव अग्रवाल, अरुण बनर्जी आदि उपस्थित रहे।

इन खिलाड़ियों ने ली बढ़त

जूनियर बालक : दिव्यांश श्रीवास्तव, लखनऊ, अभिषेक पाठक, आगरा, सुब्रज राज वर्मा, आगरा व उज्ज्वल रॉय, इलाहाबाद।

जूनियर बालिका : सुहाना नरगिनारी, मुरादाबाद, पूजा सिंह, इलाहाबाद, राधाप्रिया गोयल, गाजियाबाद व काव्या गोयल, इलाहाबाद।

सब जूनियर बालक : दिव्यांश श्रीवास्तव, लखनऊ, आशुतोष कुमार सिंह, आगरा, प्रारूप, आगरा व विभोर गर्ग, गाजियाबाद।

सब जूनियर बालिका : अंबिका गुप्ता, इलाहाबाद, सुहाना नरगिनारी, मुरादाबाद, रीधी भास्कर व राधाप्रिया गोयल, गाजियाबाद।

कैडेट बालक : दिव्यांश श्रीवास्तव, लखनऊ, सार्थ मिश्रा, गाजियाबाद, अवि पाल, इलाहाबाद व हर्षित देशावर, गाजियाबाद।

कैडेट बालिका : अंबिका गुप्ता, इलाहाबाद, रीधी भास्कर, गाजियाबाद, वैष्णवी यादव, इलाहाबाद व वर्तिका भारत।

chat bot
आपका साथी