औघड़नाथ मंदिर में सजी भजन संध्या

मेरठ : श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में सोमवार को भजनों की बयार बही। मधुर भक्ति गीतों से अध्यात्म का स

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 10:38 PM (IST)
औघड़नाथ मंदिर में सजी भजन संध्या

मेरठ : श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में सोमवार को भजनों की बयार बही। मधुर भक्ति गीतों से अध्यात्म का संचार हुआ। श्री हरि कृपा सत्संग भवन में हुए आयोजन श्री बांके बिहारी का गुणगान हुआ।

'सोमवार की शाम बांके बिहारी जी के नाम' से आयोजित भजन संध्या में भक्ति रस की वर्षा से श्रद्धालु मुग्ध हो गए। बांके-बिहारी का भव्य दरबार सजाया गया। मैं तो जाऊं बलिहारी, ओ मुरली वाले..., हे कान्हा पकड़ ले मेरा हाथ.., हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारे.. आदि भजनों से अध्यात्म का संचार हुआ। मधुर वाणी, हृदय स्पर्शी वचनों पर श्रद्धालु झूम उठे। विनोद शर्मा, राजीव शर्मा, रतीश वर्मा, मंजू गोयल, दिनेश गोयल, नीरज राठौर, सोनू शर्मा आदि का सहयोग रहा। मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, मौजूदा उपाध्यक्ष बीना वाधवा, रिन्नी जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी