सीबीएसई अवार्ड से सम्मानित हुए केएल के प्रधानाचार्य

मेरठ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सीबीएसई अवार्ड

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 01:46 AM (IST)
सीबीएसई अवार्ड से सम्मानित हुए केएल के प्रधानाचार्य

मेरठ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सीबीएसई अवार्ड समारोह में जागृति विहार स्थिति केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य व मेरठ सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स के चेयरमैन सुधांशु शेखर पांडा को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सीबीएसई अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया। उन्हें मानपत्र, शॉल व 50 हजार रुपये प्रदान कर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएसई चेयरमैन वाइएसके शेषु कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। पुरस्कार की चयन प्रक्रिया में देश भर के करीब 15 हजार स्कूलों के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों में से 34 श्रेष्ठ लोगों का चयन उनकी योग्यता, कार्यकुशलता, नेतृत्वशक्ति व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के आधार पर किया गया। सुधांशु शेखर सीबीएसई इंस्पेक्शन कमेटी के सदस्य, सीसीई के मेंटर व ब्रिटिश काउंसिल के एंबेस्डर भी हैं।

chat bot
आपका साथी