लटकते हुए सफर को मजबूर हुए यात्री

मेरठ : भाई के घर जाने के लिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्रियों की भ

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 01:40 AM (IST)
लटकते हुए सफर को मजबूर हुए यात्री

मेरठ : भाई के घर जाने के लिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी। सोहराबगेट बस अड्डे पर दोपहर में हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, आगरा के साथ ही कई रूटों पर बसों की संख्या यात्रियों के आगे नाकाफी साबित हुई। बस के आते ही यात्री उनमें जगह पाने के लिए खिड़की से घुसते दिखे। वहीं भैंसाली बस अड्डे पर हालात और बदतर रहे। यहां दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा जाने वाली बसों में बेतहाशा भीड़ उमड़ी। बस अड्डे में बस के प्रवेश के साथ ही यात्री दौड़ पड़ते। खिड़की से घुसने के साथ ही बच्चों को भी इसी रास्ते बस में घुसाकर सीट कब्जाने की कोशिशें हुई। सीट पाने के लिए कई बसों में यात्री आपस में भिड़ गए। हस्तिनापुर, बिजनौर, शामली व बागपत के लिए यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। गुस्साए यात्रियों ने कई बार हंगामा किया। आरएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कई बसों के जाम में फंस जाने से दिक्कत हुई।

chat bot
आपका साथी