पीड़ितों को सौंपी सहायता राशि

मेरठ: जिलाधिकारी पंकज यादव ने बुधवार को बचत भवन में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री राहत कोष

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 10:55 PM (IST)
पीड़ितों को सौंपी सहायता राशि

मेरठ: जिलाधिकारी पंकज यादव ने बुधवार को बचत भवन में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री राहत कोष तथा आम आदमी योजना के तहत डीएम ने किया चेकों का वितरण किया।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्राप्त आर्थिक सहायता के रूप में हुरा पत्‍‌नी युसुफ निवासी मढि़याई सरधना को विकलागता के कारण 20 हजार रुपये, शारदा पत्‍‌नी स्व. अलताफ निवासी मोहल्ला नुनिया सदर मेरठ को दिनाक 12 जनवरी 2014 को उपचार के दौरान पति की मृत्यु के कारण एक लाख रुपये का, अशोक कुमार वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा निवासी कृष्णपाड़ा मेरठ को विकलागता के कारण 20 हजार रुपये तथा चमन सिंह पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम समयपुर को 21 वर्षीय पुत्र की मत्यु के कारण एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से जनपद मुजफ्फरनगर में हुये साम्प्रदायिक दंगे में मृतक के पारिवारिक जन बतूली पत्‍‌नी स्व. अशरफ निवासी नवादा कालंदी तहसील सरधना मेरठ को अशरफ अली की मृत्यु हो जाने के कारण 1.5 लाख रुपये का ड्राफ्ट प्रदान किया। इसी तरह आम आदमी बीमा योजना के अन्तर्गत सुशीला पत्‍‌नी राजे उर्फ राजकुमार निवासी आजमपुर मेरठ को राजे उर्फ राजकुमार पुत्र सुमेरा निवासी आजमपुर की दुर्घटनावश मृत्यु होने के कारण 75 हजार रुपये का चैक प्रदान किया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन एके उपाध्याय, एडीएम सिटी एसके दुबे आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी